फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव और खरसवां के प्रभारी राकेश तिवारी ने केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बिल पेश किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है. संसद में वक्फ बिल लाकर सरकार देश के ज्वलंत मुद्दों जैसे आर्थिक संकट, आसमान छूती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और औद्योगिक मंदी से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जमशेदपुर और तेनुघाट में चैती छठ पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

जनता को ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी

राकेश तिवारी ने आगे कहा कि सरकार का एक ही एजेंडा है कि हर साल संसद में ऐसा बिल लाया जाए, जिस पर वर्ष भर चर्चा होती रहे और सरकार सुर्खियों में बनी रहे. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि भावनात्मक मुद्दों पर ध्यान देना बंद करें और देश के वास्तविक मुद्दों पर सरकार पर दबाव बनाएं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश को गर्त में ले जाने का काम कर रही है और आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version