फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आरपीएफ रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार द्वारा बनाई गई फ्लाइंग टीम ने आरपीएफ पोस्ट रांची के उप-निरीक्षक सूरज पांडे व अन्य साथ मिलकर ऑपरेशन नार्कोसके तहत गाड़ी संख्या 15027, संबलपुर गोरखपुर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान देखा कि एक व्यक्ती भारी बैग के साथ संदिग्ध तरीके से बैठा था.

यह भी पढ़े : Ranchi : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 स्कॉर्पियो के साथ कई अपराधी गिरफ्तार

संदेह के आधार पर उनसे पूछने पर उन्होंने अपना नाम मोहित परासर, 28 वर्ष उम्र, पिता बिजेंद्र परासर, पता कचहरी रोड, थाना कोतवाली नगर, जिला एटा, उत्तरप्रदेश बताया और यह खुलासा किया कि उनके पास बैग में लिपटा हुआ मारिजुआना (गांजा) है, तथा एक अन्य साथी विकास कुमार सिंह पिता रुप नारायण सिंह, पता बिस्मबारा, जिला बेतिया, बिहार जिसे निशानदेही पर अगली बोगी से पकडा गया तथा उसके पास से भी मारिजुआना (गांजा) की बरामदगी की गईl

तत्काल मामले की सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, रांची अशोक कुमार सिंह को दी गई।सूचना मिलने पर मौके पर उपस्थित हुए और आदेश के अनुसार उन दोनों की व्यक्तिगत तलाशी ली गई और सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद मौके पर उनके बैग की जांच की गई। जिसके दौरान मिले पैकेटों का डीडी किट से परीक्षण किया गया, जो पॉजिटिव पाया गया। इस मारिजुआना के पैकेटों का वजन 14.4 किग्रा, अनुमानित मूल्य 7,22,000 (सात लाख बाईस हजार रुपये) पाया गया, जिसके बारे मे वो लोग कोई कानूनी अधिकार प्रस्तुत करने में विफल रहे।

चूंकि अवैध गांजा को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाना और लाभ के लिए अवैध रूप से इसकी बिक्री/तस्करी करना एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक संज्ञान अपराध है तो बरामद सामग्री को सहायक उप-निरीक्षक रवि शेखर द्वारा जब्त कर लिया गया। पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि वे इसे संबलपुर उड़ीसा से लेकर हटिया पहुंचे उक्त मारिजुआना को अपने निजी लाभ के लिए ऊंची कीमत पर उत्तरप्रदेश में बेचा जाना थाl

सभी कानूनी औपचारिकताएं लागू करने के बाद हिरासत में लिए गए सभी व्यक्तियों को जब्त सामग्री और अन्य वस्तुओं के साथ जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version