फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर रांची की PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब कोर्ट इस मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई करेगा. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपने वकील के जरिए बेल पिटिशन दाखिल की है. इस केस के प्रमुख आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरिक्षक भानु प्रताप फिलहाल होटवार जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं.

इसे भी पढ़ें Ranchi : रांची में PM मोदी की रैली, अमित शाह का रोड शो व कंगना रनौत की सभा जल्द

रांची में फिर ED की रेड, झामुमो नेता अंतु तिर्की के घर भी चल रही छापेमारी

ईडी ने फिर जमीन घोटाला मामले में एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी है. जानकारी के अनुसार ईडी की अलग-अलग टीमें रांची के तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में छापेमारी कर रही है. जो जानकारी मिल पाई है उसके अनुसार ईडी की टीम झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की समेत अन्य नेताओं के यहां भी छापेमारी कर रही है. रांची में कुल 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले में गिरफ्तार जमीन दलाल सद्दाम से पूछताछ के बाद यह छापेमारी की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version