फतेह लाइव, रिपोर्टर

हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन की एकजुटता दिखी. शपथ ग्रहण से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया. शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन ने जनता को संदेश भी दिया. हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का यह दिन राजनीतिक जीत के बारे में नहीं है, आज का यह दिन हमारी सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष, सामाजिक एकता को प्रखर करने की हर रोज़ लड़ी जानी वाली लड़ाई को दोहराने का दिन है. आज का दिन यह भी बताता है कि लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड की महान जनता एक साथ खड़ी है.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 1-3 दिसंबर तक बारिश की संभावना

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे इंडी गठबंधन के बड़े नेता

शपथ ग्रहण में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, रूपी सोरेन, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, तारिक अनवर, बीके हरि प्रसाद, सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कर्माटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार, माकपा माले के महासचिव दीरांकर भट्टाचार्य, राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण सहित कई नेता मौजूद रहे. वहीं चीफ सेक्रेट्री अलका तिवारी और राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्मी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Giridih : पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर जिला टास्क फोर्स का गठन

24 साल के युवा झारखंड ने अब तक देखे  14 सीएम

हेमंत सोरेन ने गुरुवार को 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. 24 साल के युवा झारखंड ने अब तक 14 सीएम देखे. प्रदेश में 2009-2013 के बीच तीन बार राष्ट्रपति शासन भी लगा. इसके अलावा शिबू सोरेन सिर्फ 10 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने. निर्दलीय मधु कोड़ा भी मुख्यमंत्री का पद संभाला. हेमंत सोरेन पहली बार 13 जुलाई 2013 को सीएम बने. वे इस पद पर 28 दिसंबर 2014 तक रहे. दूसरी बार 29 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री बने. वे इस पद पर दो फरवरी 2024 तक रहे. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने. जो दो फरवरी से चार जुलाई 2024 तक सीएम पद पर रहे. चंपाई सोरेन का कार्यकाल 153 दिनों का रहा. फिर तीसरी बार हेमंत सोरेन चार जुलाई को मुख्यमंत्री बने. वे इस पद पर 27 नवंबर तक कार्य़वाहक सीएम के पद पर बने रहेंगे. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version