Ranchi.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान शून्यकाल में प्रश्न रखा की जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर एवं गदड़ा मौजा के 9 पंचायतों के लगभग 45,000 लोग टाटा पावर एवं नुवोको सीमेंट प्लांट के द्वारा उत्सार्जित वायु प्रदूषण के वातावरण में जीने को मजबूर हैं. बिना ट्रीटमेंट किए गए पानी को नाले में छोड़ने के कारण जलीय जीव जंतु एवं खेती के साथ-साथ लोगों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
अत: मैं आसन के माध्यम से जनहित एवं लोकहित में जांच कमेटी गठित कर उक्त दो दोषी कंपनियों के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने हेतु सरकार से मांग करता हूं.

