फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

RPF रांची के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर टीम पूरी तरह सतर्क और अलर्ट है. इसी क्रम में 29 नवंबर को यात्री अरिजीत मंडल द्वारा सूचना दी गई कि उनका Canon कंपनी का DSLR कैमरा ट्रेन में छूट गया है.

सूचना मिलते ही RPF/Post लोहरदगा ने तुरंत टोरी स्टेशन पर तैनात स्टाफ को इसकी जानकारी दी. स्टाफ मुन्ना महतो और कांस्टेबल सन्त्राज चौहान ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन की तलाशी ली, कैमरा सुरक्षित रूप से बरामद किया और उसे लोहरदगा पहुँचाया.

सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उप निरीक्षक एल. के. मिश्रा तथा टीम द्वारा कैमरा सही एवं सुरक्षित अवस्था में मालिक को सौंप दिया गया. यात्री ने RPF की इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई के लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version