सरकार ने की सरकारी अवकाश की घोषणा, सिख समाज में खुशी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा अधिसूचना संख्या 52 के द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सरकारी अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इस बाबत शनिवार को घोषणा होने के बाद सिख समाज में खुशी की लहर है. इसे लेकर लगातार सिख संगठनों की मांग पर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारू सरकार से बात कर रहे थे. उन्हीं के प्रयास से यह संभव हो पाया है, जिसकी सिख जगत में तारीफ हो रही है. इसके साथ ही इस मांग को लेकर बीजेपी, कांग्रेस आदि सिख नेताओं ने एकजुटता का परिचय दिया है, जिसकी सराहना भी हो रही है.

वहीं, इसके लिए झारखंड सिख समन्वय समिति के संरक्षक गुरमुख सिंह मुखे, प्रधान तारा सिंह, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, हरविंदर सिंह मंटू, रविंद्र सिंह रिंकू, राजू मारवाह आदि ने भी सरकार के साथ साथ आयोग के उपाध्यक्ष मठारू का धन्यवाद किया है. दो दिन पूर्व मुखे, सोमू व अन्य प्रतिनिधि उनसे रांची में भी मिले थे. सोमू ने तो बकायदा मुख्यमंत्री को इसे लेकर ट्वीट भी किया था.

इस पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला एवं अन्य द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारू को सिख संगत की ओर से बहुत-बहुत आभार प्रकट किया है.

ज्ञातव्य है कि सरकारी कैलेंडर में इस बार 6 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सरकारी अवकाश की घोषणा नहीं की गई थी, जिसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू को ज्ञापन सौंप कर 6 जनवरी को सरकारी अवकाश की घोषणा की मांग की थी और अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इस संबंध में सरकार में सिखों के प्रतिनिधि के रूप में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले थे और उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version