जमशेदपुर।

सुंदरनगर थाना क्षेत्र के गोड़ाडीह टोला-नपितडीह के प्राथमिक विद्यालय परिसर में पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. नावा जुवान जुमिद आखड़ा, गोड़ाडीह और सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वीवीडीए के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया. सुबह से लोग रक्तदान के लिए अपनी कतारों में खड़े होकर रजिस्ट्रेशन कराते देखे गए. शहर से दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार रक्तदान शिविर में कुल 117 युवाओं ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया और रक्तदान किया, जिनमें दो घरेलू महिला भी शामिल हैं. जहां खुखड़ाडीह निवासी सस्टि रानी महतो ने छठी बार रक्तदान किया तो वहीं गोड़ाडीह निवासी अनीता प्रमाणिक ने पहली बार रक्तदान कर साहसिक परिचय देकर ग्रामीण क्षेत्र में और लोगों के लिए एक मिसाल बन गई है.

मौके पर मुख्य अतिथि झामुमो के जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने इस शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए, ताकि गांव के लोगों का रक्तदान के प्रति भय दूर हो सके. पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने भी कहा कि रक्तदान महादान है और समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि शरीर भी स्वस्थ रहें और एक जरुरतमंद इंसान को समय पर आसानी से ब्लड उपलब्ध हो सकें. वहीं 71वीं बार रक्तदान कर चुके जमशेदपुर निवासी राजेश मार्डी ने बताया कि इस गांव में पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. धीरे धीरे गांव के आदिवासी बहुल इलाकों में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता आ रही है.

रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति सम्मान पत्र एवं विशेष रूप से टी शर्ट उपहार देकर सम्मानित किया गया और जब कभी भी जरूरत पड़ने पर उन्हें रक्त उपलब्ध कराया जाएगा. इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से आखड़ा के अध्यक्ष उदय मार्डी, मुखिया पलटन मुर्मू, सचिव राजाराम भूमिज, वीवीडीए प्रतिनिधि के रूप में राजेश मार्डी, तरूण कुमार घोष, सुधाकर सरदार, संजय मार्डी, रंजीत सिंह, विराम मार्डी, गोविंद सिंह, मंटू महतो, दुर्गा प्रसाद मुर्मू, गणेश मार्डी आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version