एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कारा सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और सुरक्षा उपायों की समीक्षा

   
--->

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार, समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में कारा सुरक्षा एवं उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने की, जिसमें जिले के विभिन्न कारा एवं उप कारा की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति, और आवश्यक मरम्मत कार्यों पर चर्चा की गई. बैठक में घाघीडीह कारा, साकची कारा, और घाटशिला उप कारा में सुरक्षा व्यवस्था के अलावा, सेल, अस्पताल, वॉच टावर, पेयजल आपूर्ति जैसी आधारभूत सुविधाओं के मरम्मत कार्य की समीक्षा की गई. साथ ही, रेलवे कोर्ट जमशेदपुर में बंदियों के रखने के लिए कोर्ट हाजत बनाने पर भी विचार किया गया.

गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय कारा घाघीडीह, मंडल कारा साकची, और उप कारा घाटशिला में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा, बंदियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और अन्य सामाजिक सुधार गतिविधियों को जोड़ने पर भी चर्चा हुई. सुरक्षा उपायों के तहत, जेलों में 4-जी और 5-जी जैमर लगाने, वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराने, वॉच टावर में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाने, और पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए. सिक्योरिटी ऑडिट के तहत, प्रशासन और पुलिस को नियमित रूप से कारा, उप कारा, बाल सुधार गृह, और अस्पतालों के कैद वार्ड, कोर्ट हाजत का औचक निरीक्षण करने और रेड करने के निर्देश भी दिए गए. बैठक में एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनिल चंद्रा, डीएसपी, और जेल अधीक्षक सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version