फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 22 मार्च को रांची फ्लाइंग टीम और आरपीएफ हटिया ने 111 बोतलें शराब बरामद की, जिनकी कुल कीमत लगभग 27,400 रुपये है. यह शराब, शशांत कुमार सिंह उम्र वर्ष, हिमांशु राज उम्र वर्ष और आदित्य रामानुजन, उम्र 21 वर्ष के पास से बरामद की गई.
आरोपितों ने बताया कि उन्होंने यह शराब हटिया से खरीदी थी और इसे बिहार ले जा रहे थे. पकड़े गए आरोपितों और जब्त शराब को 23 मार्च 2025 को रांची के आबकारी विभाग को सौंप दिया गया, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके.
आरपीएफ की ये टीम रही मौजूद
उप निरीक्षक दीपक कुमार, साधना कुमारी, स्टाफ रंजन कुमार सिंह, के.के. पांडे, कर्मचारी हेमंत, प्रदीप तथा डी.के. जितरवाल आदि.