फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची मण्डल में आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार द्वारा आरपीएफ को नाबालिग बच्चों को बचाने हेतु स्टेशनों तथा ट्रेनों मे चौकसी हेतु विशेष निर्देश मिले हैं। उसी क्रम में मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट रांची तथा नन्हे फ़रिश्ते टीम की महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना द्वारा रांची रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षक के दौरान प्लेटफ़ॉर्म संख्या दो पर एक नाबालिग लड़के को डरा सहमा देखा गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम शिवम कुमार उम्र 12 वर्ष, पिता मुन्नीलाल मण्डल, पता – सुलतानगंज बलवा टोला, जिला भागलपुर, बिहार बताया तथा बताया कि वो घर से किसी को बिना बताए छोड़कर यहा आ गया है। बाद मे तमाम औपचारिकता पूरी करके उक्त बच्चे को महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना व उनकी टीम मे शामिल सुनीता तिर्की, सरोज तिर्की, रीना यादव द्वारा अगले कार्यवाही हेतु बालाश्रय शेल्डर होम रांची में सुपुर्द कर दिया गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version