फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा में अभी विवाद समाप्त नहीं हुआ है. सीजीपीसी की देखरेख में यहां प्रधान पद का चुनाव हुआ था. उसमें 823 वोटों से हरविंदर सिंह मंटू को निर्वाचित घोषित किया गया था. इसी दावे को रखते हुए हरविंदर सिंह मंटू ने बुधवार को एक प्रेस बयान जारी करते हुए निशान सिंह पर हमला बोला. हरविंदर सिंह मंटू ने कहा कि निशान सिंह पर्दे के पीछे से दो चार लोगों की मौजूदगी में जबरदस्ती सेलेक्टेड प्रधान घोषित हुए हैं.

उन्होंने कहा कि आज डिजिटल मीडिया में प्रकाशित एक खबर से पता चला की निशान सिंह द्वारा कमेटी की घोषणा करने की सूचना दी गई है. मंटू ने कहा कि मैं साकची की संगत को यह बताना चाहता हूं की निशान सिंह द्वारा ही हाईकोर्ट में इलेक्शन की प्रक्रिया को लेकर केस किया गया है, जो कि अभी तक विचाराधीन है. इस कारण हमारे द्वारा किसी प्रकार की दखल-अंदाजी अब तक गुरु घर में नहीं की गई, ताकि गुरु घर की मर्यादा बनी रहे और किसी प्रकार का वाद विवाद ना हो.

पर बड़ी अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है की निशान सिंह द्वारा दी गई खबर गुरु घर के हित में नहीं है. अत: मैं उन्हें सचेत करता हूं की कोर्ट का फैसला आने तक किसी प्रकार की कोई भी प्रक्रिया से परहेज करें और गुरु घर की मर्यादा बनाये रखने में संगत का सहयोग करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version