फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड में पहला स्काईवॉक फैसिलिटी के साथ लक्जरी टाउनशिप सुविधा किफायती दर पर अब सरायकेला के आदित्यपुर में बनने जा रहा है. करीब 9 एकड़ में समय माइल स्टोन के ड्रीम प्रोजेक्ट द शफ़ायर प्रोजेक्टेड का रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने उद्घाटन किया. अक्षरा सिंह ने इसे एक बेहतरीन परिकल्पना बताया और कहा कि ऐसी सुविधा महानगरों एवं मेट्रो सिटीज में मिलना मुश्किल है झारखंड के जमशेदपुर जैसे छोटे शहरों में ऐसी सुविधा मिलन वाकई चौंकाने वाली है उन्होंने द सफायर प्रोजेक्ट के पूरे प्लांनिग को बारीकी से देखा और जाना. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने आने वाली फिल्म अक्षरा को लेकर कहा कि यह फिल्म महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म है. इसके अलावा और भी कई फिल्मों पर काम चल रहा है. वहीं वर्तमान समय में बॉलीवुड की चुनौतियों को लेकर उन्होंने बेबाकी से कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. चुनौतियां जरूर है मगर मेहनतकश कलाकारों के लिए मंजिल मिलना मुश्किल नहीं होता है.

निश्चित तौर पर वर्तमान समय में फिल्में चुनौतियों भरे हो रहे हैं आपमें यदि योग्यता है तो आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है. इधर द सफायर प्रोजेक्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर से प्रेरित होकर अपने 30 वर्षों के अनुभव को इस प्रोजेक्ट में उतारने का प्रयास किया गया है. स्वास्थ्य और शुद्ध वातावरण को ध्यान में रखते हुए इस मेगा ड्रीम प्रोजेक्ट में हर वह सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे इंसान को स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी.

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में स्काईवॉक की सुविधा होगी, योगा, मेडिटेशन, बच्चों के लिए प्लेग्राउंड, बड़ों के लिए प्लेग्राउंड, ओपन जिम, 24 घंटे मिनिरल आरओ वॉटर, बेनीक्विट हॉल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं इस टाउनशिप में उपलब्ध रहेगी. इस मौके पर बॉलीवुड के अलावा शहर के कई दिग्गज बिल्डर, राजनीतिक एवं आर्थिक जगत के लोग जुटे और इस मेगा ड्रीम प्रोजेक्ट की जानकारी ली.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version