फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के पास आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी और पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री अफसर अली (39) की गोली मार कर हत्या कर दी गई. शुक्रवार देर शाम में पुलिस ने शव को लावारिश अवस्था में पाया, जिसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया.

मृतक की बेटी ने बताया कि दिन में करीम नाम का एक व्यक्ति उनके घर आया था और छोटा राजू द्वारा बुलाने की बात कह कर पिता को अपने साथ ले गया. शाम तक उसके पिता घर नहीं आए तो उन्हें काफी चिंता हुई. खोजबीन के क्रम में रत 8 बजे पुलिस ने उन्हें हत्या की सूचना दी.

इधर, घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अफसर अली को बदमाशों ने तीन गोली मारी है. एक गोली छाती में और दोनों तरफ कनपट्टी में एक-एक गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि अफसर अली की पत्नी सलमा रांची जेल में बंद है.

उसे दो माह पहले ही रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं मृतक के तीन बच्चे हैं. इनमें से एक बेटी की शादी कुछ दिन बाद होने वाली थी. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन पिता की हत्या के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version