फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत डुमरा पंचायत के जंगलीबाद जंगल में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटका पाया गया। मृतक की पहचान समीर मंडल के रुप में की गई। समीर रविवार शाम से ही लापता था। इधर, शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में लालटू महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि समीर गुजरात में काम करता था। बीते दिनों ही वह घर आया था। परिजनों के अनुसार एक सितंबर को समीर गांव के ही लालटू महतो के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी।
उस वक्त लालटू ने समीर को जान से मारने की भी धमकी दी थी। रविवार शाम से ही समीर लापता हो गया। उसकी काफी खोजबीन की गई पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मंगलवार की सुबह समीर का शव घर से डेढ़ किमी दूर पाया गया।