फतेह लाइव, रिपोर्टर।

सरायकेला जिला के श्रीरामपुर गांव ने वॉलीबाल अंतर-ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। शुक्रवार को खेले गयी फाइनल मैच में श्रीरामपुर ने पदमपुर को 15-13, 05-15, 16-14 से हराकर चैंपियनशिप खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया।

अंतर-ग्रामीण वॉलीबाल के प्रतियोगिता के सभी मैच पिंड्राबेरा गांव के मैदान में आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के सहयोग से सम्पन्न हुए जिसमे कुल चार गांव की टीमों श्रीरामपुर, पदमपुर, पिंड्राबेरा और बडाहरिहरपुर ने काफी मजबूती से अपनी दावेदारी पेश की थी।

फाइनल में श्रीरामपुर के खिलाड़ी संजय बास्के, फागुन बास्के, सिंगरे बास्के, लुसकु बास्के, गौतम मंडल, मनोज मॉडल और बाबूराम बास्के ने कांटे की टक्कर में सधे हुए खेल का प्रदर्शन करते हुए पदमपुर के खिलाड़ी धनंजय नायक, सुधीर नायक, पवन नायक, सौरव नायक, सोमनाथ नायक, बिशु नायक और मंगल नायक पर हावी रहे और खिताब अपने नाम किया।

इस अवसर पर रपचा ग्राम पंचायत की मुखिया सुकमती मार्डी ने प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पारितोषिक वितरण किया। आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के सीएसआर हेड संजीत सिन्हा ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया।

सुकमती मार्डी ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए यह एक अच्छा तरीका है इससे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उपयुक्त मंच मिलता है। संजीत सिन्हा के कहा कि कोई भी खेल केवल एक खेल मात्र नहीं है यह व्यक्ति को जिंदगी जीने के मायने सिखाता है। वॉलीबाल प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनिल सरदार, सुजान हांसदा, गोरखा हेम्ब्रम और पवन हांसदा का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version