फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला – खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत फाड़ेंगा गांव में मंगलवार को घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. अवैध संबंध के चलते पत्नी के साथ मारपीट कर रहे हिकिम महतो ने बीच-बचाव करने आए अपने दोनों बेटों पर भुजाली से जानलेवा हमला कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, हिकिम महतो का अपनी पत्नी के अलावा किसी दूसरी महिला से संबंध था, जिसके कारण घर में अक्सर विवाद होता था. मंगलवार को विवाद बढ़ जाने पर जब हिकिम महतो अपनी पत्नी से मारपीट कर रहे थे. तभी उनके बेटे राहुल महतो (22 वर्ष) और रोहित महतो (18 वर्ष) अपनी मां को बचाने के लिए बीच में कूद पड़े.

गुस्से में पिता ने दोनों बेटों पर ही भुजाली से वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पहले जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत की गंभीरता को देखते हुए दोनों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. परिजनों ने बताया कि दोनों बेटों की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं मामले को लेकर नीमडीह पुलिस जांच कर रही है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version