फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां के कुचाई थाना अंतर्गत लोपटा गांव के जंगलों में पुलिस ने बीते 18 अक्टूबर को छापेमारी कर एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया था। इधर, पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में खरसावां थाना क्षेत्र के खुदीपीड़ी निवासी मधुसुदन प्रधान उर्फ मधु, पदमपुर निवासी अजय मंडल और ढलाईकेला निवासी श्याम सुंदर मंडल शामिल है। तीनों नकली शराब की तस्करी करते थे। इस संबंध में पुलिस ने पांच लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लोपटा गांव के जंगलों में छापेमारी कर पांच व्यक्तियों को 4 हजार लीटर नकली शराब और 800 लीटर स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस को देख मुख्य तस्कर फरार हो गए थे। पुलिस ने फरार चल रहे तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है।