फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिले के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चोकेंगाड़िया गांव में मंगलवार सुबह एक हृदय विदारक घटना घटित हुई. लगभग 80 वर्षीय बटन मांझी, स्वर्गीय लाल मांझी की पत्नी, शौच के लिए घर से निकली थीं. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे पास के एक कुएं में गिर गईं. पानी में डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकाला गया. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है.
