फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मानगो के जाकिरनगर अवैस करनी मस्जिद के पास कपाली नाला पर पुल निर्माण कार्य का मंगलवार को शिलान्यास किया। इस पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के मद से 1 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से होना है। पुल निर्माण की मांग स्थानीय नागरिक लंबे अर्से से कर रहे थे। आज शिलान्यास हो जाने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। शिलान्यास होने के बाद स्थानीय जनता बेहद प्रसन्न दिखी।

इस मौके पर विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, वीरु सिंह, बाला प्रसाद, भोला सिंह, वैभव सिंह, छट्ठू रावत, नीरू सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, निसार, फिरोज खान, लटन, शाकिर, संजू आदि मौजूद रहे।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version