होली पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने की विशेष तैयारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

होली के मद्देनजर धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने आजादनगर और मानगो थाना में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारे और खुशहाली का पर्व है, इसे सम्मान और मिलजुल कर मनाना चाहिए. साथ ही, उन्होंने रमजान के महीने का भी ध्यान रखने की अपील की, ताकि नमाजियों को कोई परेशानी न हो.

अनुमंडल पदाधिकारी ने शांति और भाईचारे की अपील की

शताब्दी मजूमदार ने होली के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने, शराब और नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों पर कार्रवाई, और अश्लील गाने व डीजे बजाने वालों पर विशेष ध्यान रखने की बात कही. इसके साथ ही, उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी अफवाह की जानकारी प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को तुरंत देने की अपील की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version