फतेह लाइव, रिपोर्टर.

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अधीन आद्रा डिवीजन में NI WORK को लेकर ट्रेनों का परिचालन बदले मार्ग से किया जायेगा. इस बाबत रेलवे की ओर से एक नोटिफिकेशन निकाला गया है, जो रेल यात्रियों के लिए उपयोगी है. इसके साथ ही झारखण्ड की राजधानी रांची स्टेशन से चलने वाली एक ट्रेन का विस्तारीकरण किया गया है. Ni Work को लेकर जो ट्रेन प्रभावित रहेगी. उसकी सूची भी देख लें, कहीं आपकी ट्रेन भी तो इसमें नहीं है और अपनी यात्रा को सफल करें.

ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेगी

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया – टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस को 01/12/2024 से 05/12/2024 तक रद्द किया गया था, लेकिन अब ये ट्रेनें उपरोक्त तिथि को रद्द न रहते हुए अपने निर्धारित मार्ग मूरी – कोटशिला – पुरुलिया – चांडिल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी – गुंडा बिहार – चांडिल होकर चलेगी.

रांची-आनंद विहार टर्मिनल- रांची स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार, दिसंबर में भी चलेगी

ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 02877/02878 रांची-आनंद विहार टर्मिनल-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

ट्रेन संख्या 02877 रांची-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल आगामी 06/12/2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 27/12/2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को रांची से प्रस्थान करेगी. यह कुल 4 ट्रिप लगाएगी.

वहीं, ट्रेन संख्या 02878 आनंद विहार टर्मिनल-रांची साप्ताहिक स्पेशल 08/12/2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 29/12/2024 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी. यह भी कुल 04 ट्रिप लगाएगी.
इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version