फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के एनएच – 32 में घाटशिला रोड स्थित नरगा गुरुद्वारा (बॉम्बे रोड गुरुद्वारा) में बाबा जोगा सिंह की अध्यक्षता में शबील का भव्य आयोजन किया गया. श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिहाड़े को समर्पित इस आयोजन में जमशेदपुर के अलावा घाटशिला क्षेत्र की संगत ने हुमहुमा के हजरियां भरी और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की. शबील के इस आयोजन में एनएच पर चलने वाले चालकों ने गुरु का प्रसाद रूपी चना, कड़ाह (हलुवा) और ठंडा शरबत ग्रहण किया और वाहेगुरु का शुक्राना किया.

शबील के इस आयोजन में अकाली दल के चेयरमैन सरदार रामकिशन सिंह, टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान बलविंदर सिंह, सोनारी से डॉ प्रीतपाल सिंह, अजीत सिंह, कुलदीप सिंह, चरणजीत सिंह, घाटशिला से मंजीत सिंह, गोविंदपुर से पंसस सतबीर सिंह बग्गा, सोनारी से अमोलक सिंह समेत घाटशिला से सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी करतार कौर तारी की पूरी टीम और नौजवान सभा के प्रधान की पूरी टीम ने सेवा में हाथ बंटाया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version