• माकपा के वरिष्ठ किसान नेता सुबल मल्लिक का निधन, पार्टी में शोक की लहर

फतेह लाइव, रिपोर्टर

9 मार्च को बलियापुर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ किसान नेता, और भट्ठा मजदूर यूनियन के वरिष्ठ साथी सुबल मल्लिक का देहांत शहीद निर्मल महतो स्मारक महाविद्यालय अस्पताल, धनबाद में इलाज के दौरान हो गया. वे पिछले कुछ महीनों से बीमार थे. उनके निधन से माकपा को गहरा आघात लगा है. सुबल मल्लिक पार्टी के किसान फ्रंट को देखते थे और उनके योगदान को पार्टी हमेशा याद रखेगी. उनके निधन की खबर सुनकर माकपा के झारखंड राज्य सचिव कामरेड प्रकाश विप्लव, धनबाद जिला सचिव संतोष घोष ने उनके पैतृक गांव निपानिया पहुंचकर परिवार से शोक व्यक्त किया और सुबल मल्लिक के पार्थिव शरीर पर पार्टी का लाल झंडा डालकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण किया गया.

इसे भी पढ़ें Dhanbad : एएनएए-टीजी होली मिलन समारोह में पुराने रिश्तों को जोड़ने और होली के रंगों में एकजुटता का आयोजन

पार्टी के वरिष्ठ नेता सुबल मल्लिक की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल

उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों पार्टी समर्थक, परिवार के सदस्य और गांव वाले शामिल हुए. अंतिम यात्रा के दौरान “लाल सलाम”, “सुबल मल्लिक हम तुम्हें नहीं भूलेंगे” जैसे नारे लगाए गए. यात्रा में उनके पुत्र राहुल मलिक, रोहित मलिक, पुत्री पूजा कुमारी, और पार्टी के कई नेता शामिल थे. इस अवसर पर सीपीएम के पूर्वी राज्य सचिव गोपीकांत बक्शी, मजदूर नेता सुरेश गुप्ता, कोल फेडरेशन के नेता सुदीप भट्टाचार्य, वरिष्ठ नेता काली सेन गुप्ता, संतोष महतो, शिव बालक पासवान, राम कृष्णा पासवान और बलियापुर-सिंदरी लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version