फतेह लाइव, रिपोर्टर
मुंबई स्थित अग्रणी कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग फर्म ग्लोबल आर्चर कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग (जीएसीई) ने 4 फरवरी को बीआईटी सिंदरी का दौरा किया और कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया. इस साक्षात्कार प्रक्रिया का संचालन सरोज नायक, सी एंड एमडी, सुश्री नूपुर आप्टे, निदेशक ऑप्स और सीईओ तथा यूके मिश्रा, निदेशक एचआर और बीडी ने किया. जीएसीई एक प्रमुख वैश्विक संगठन है, जो तेल और गैस, बंदरगाहों और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में विशेषज्ञ समाधान प्रदान करता है. यह कंपनी गुणवत्ता, नवाचार और समय पर परियोजना निष्पादन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बीमा क्षेत्र में FDI सीमा बढ़ाने के खिलाफ अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ का विरोध प्रदर्शन
प्लेसमेंट ड्राइव में बीआईटी सिंदरी के मैकेनिकल, सिविल, केमिकल, माइनिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागों के छात्रों ने भाग लिया. चयन प्रक्रिया में सीवी शॉर्टलिस्टिंग के बाद तकनीकी और एचआर साक्षात्कार आयोजित किए गए, जिनमें उम्मीदवारों की तकनीकी विशेषज्ञता और समस्या-समाधान क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया. जीएसीई की भर्ती टीम ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और बताया कि अंतिम चयन परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. यह जीएसीई की यात्रा उद्योग में उत्कृष्ट इंजीनियरिंग प्रतिभाओं को आकर्षित करने और उन्हें बेहतरीन करियर अवसर प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.