फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद में बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमटाल पंचायत के कुइया बस्ती के विक्की महतो के पुत्र देवेश महतो (7 महीना) बच्चे को चास बोकारो के मुस्कान हॉस्पिटल में कल रात को एडमिट किया था. डॉक्टर ने कहा कि तत्काल सुबह में इनको ब्लड की आवश्यकता है. उनके पिता ने समर्पण एक नेक पहल संस्था के सिंदरी विधानसभा के विधायक मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता को सूचना दिए.
इसका इसकी जानकारी मिलते ही शीतल दत्ता ने तुरंत धनबाद से रेड क्रॉस ब्लड बैंक बोकारो में जाकर रक्तदान कर जरूरतमंद परिवार के लिए उपलब्ध कराया रक्त. उन्होंने अपने जीवन का 39 व रक्तदान किया.
इस अवसर पर समर्पण एक नेक पहल संस्था के अध्यक्ष दीपेश चौहान, ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के गौतम मंडल, हरिओम सेवा संस्था के संस्थापक सदस्य विनोद सिंह, प्रभास पाल, प्रेमांशु पाल, आमोद बावरी, अनिल महतो, हारु बावरी, बबलू बाउरी, आदि ने बच्चे के जल्दी स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना की एवं शीतल दत्ता को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर रेड क्रॉस ब्लड बैंक के टेक्नीशियन रंजन सिंह, बोकारो के जाने-माने समाजसेवी साजिद हुसैन, बच्चे के चाचा पंकज महतो मौजूद थे.