फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला प्रखण्ड की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया कम्युनिस्ट एस यू सी आई (सी)पार्टी के प्रखण्ड
कमेटी ओर से अनुमंडल पदाधिकारी के नाम मांग पत्र सौंपा गया. मांग में कहा गया की घाटशिला के अनुमंडल जन स्वास्थ्य के हित को देखते हुए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में उचित मात्रा में डॉक्टर नर्स उपलब्ध कराने तथा अंदरूनी संरचना को ठीक करने का गारंटी करना होगा.

घाटशिला बाजार की जर्जर सड़क नाली तथा आस पास ग्रामीण क्षेत्र के जर्जर सड़कों जल्द से जल्द मरम्मत करना होगा. सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को बढ़ाकर ₹5000 किया जाए.

सभी गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए तथा इस का प्रकरण राशि चार लाख किया जाए. जल्द से जल्द घाटशिला शहरी ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल समस्या को समाधान करना होगा.

वन कानून 2006 को पूर्ण रूप से लागू करना होगा. बंद पड़े सभी कारखाना तथा माइंस को चालू कर छटनी हुई मजदूर एवं स्थानीय लोगों को साल भर काम की व्यवस्था करना होगा. 60 साल के ऊपर वृद्ध व विधवाओं को नियमित रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन देना होगा आदि.

घाटशिला जोनल इंचार्ज पानमोनी सिंह ने बताया सरकार का जन मुद्दे पर ध्यान नहीं है, अनुमंडल हस्पताल बहुत ही जर्जर स्थिति में है. उचित मात्रा में डॉक्टर नर्स कुछ भी उपलब्ध नहीं है साधारण बीमारी का कोई मरीज आने से भी सही से चिकित्सा नहीं हो पाती है. गंभीर बीमारी वाले मरीजों को दूसरा जगह रेफर किया जाता है, नहीं तो बिना इलाज से ही मौत हो जाता है, जो सरासर जनहित के खिलाफ है.

जल्द से जल्द इसपर उचित करवाई करे अन्यथा जोरदार चरण बध्य आंदोलन को तेज करेंगे. एस यू सी आई के श्रीमंत बारिक ने बताया कि घाटशिला प्रखण्ड में ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेत्र से है, जिनका आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है कहीं भी रोजगार का कोई साधन नहीं.

मउभंडार हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड बंद पड़ा हुआ है. छात्र युवा परेशान हैं. आम आदमी का विकास के नाम पर सरकार पूंजीपतियों सेवा करने में मस्त है, जनता आक्रोशित है. मांग पर उचित कदम नहीं उठाने पर चरण बध्य आंदोलन होगा.

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कृष्ण चंद्र साव, मिली मित्र, सरला मुंडा, मिल्की मुंडा, संदीप पात्र, सुजीत जाना, शुभम कुमार झा आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version