फतेह लाइव, डेस्क .

भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हरा कर सभी भारतीय को ख़ुशी दी है विराट कोहली मैच के दौरान अपनी फॉर्म से जूझते दिखे.  लेकिन फाइनल मैच में 76 रन की मैच जिताऊ पारी से बता दिया कि क्यों उन्हें ‘बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी’ कहा जाता है. अनुष्का शर्मा ने पोस्ट में तिरंगे और ट्रॉफी के साथ विराट कोहली की तस्वीर शेयर की और लिखा.

यह भी पढ़े : ND vs SA T20 World Cup: भारत बना वर्ल्ड चैंपियन, 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता

‘मुझे इस आदमी से प्यार है. खुशकिस्मत हूं कि मैं तुम्हें अपना ‘घर’ कहती हूं. अनुष्का शर्मा ने एक अन्य पोस्ट में पति-क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ की और फिर बेटी वामिका से जुड़ी एक बात का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोते हुए देखने के बाद हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या उन्हें कोई गले लगाने के लिए वहां मौजूद था. हां, डियर उन्हें 1.5 अरब लोगों ने गले लगाया था. क्या यादगार जीत और उपलब्धि है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version