• जदयू बर्मामाइंस मंडल के प्रयास से क्षेत्रवासियों को राहत, आगामी 5 दिनों तक जलापूर्ति जारी रहेगी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जनता दल (यूनाइटेड) बर्मामाइन्स मंडल के प्रयास से बर्मामाइन्स विनोबा आश्रम और सिद्धू कानू बस्ती में भीषण गर्मी के बीच जलापूर्ति सुनिश्चित की गई. बर्मामाइन्स विनोबा आश्रम में जुस्को की पाइपलाइन की कमी के कारण जलसंकट गहरा गया था. इस समस्या से अवगत कराते हुए जद (यू) मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को जानकारी दी थी. विधायक की अनुशंसा पर जेएनएसी ने टैंकर भेजकर इलाके में जलापूर्ति शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जेम्को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालीमाटी का निरीक्षण, जर्जर भवन किया जा रहा ध्वस्त

जलापूर्ति की सुविधा अगले 5 दिनों तक जारी रहेगी

जेएनएसी द्वारा टैंकर से जलापूर्ति अगले 5 दिनों तक जारी रहेगी. इस दौरान जद (यू) जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, मंडल महामंत्री दीपक तिवारी, हेमू राव, गंगाधर पांडे, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार और कोषाध्यक्ष रसो बोरा समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. उन्होंने क्षेत्रवासियों को राहत देने के लिए इस पहल की सराहना की और कहा कि जलापूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य निरंतर जारी रहेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version