फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) वर्कर्स यूनियन प्रांगण में सोमवार को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का सम्मान शाल ओढ़ाकर और स्मृतिचिह्न देकर अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आर के सिंह ने किया. इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के द्वारा कई सुझाव दिए गए और यूनियन के द्वारा किये गए कार्यों की सभी ने प्रशंसा की. सम्मान समारोह में महामंत्री आरके सिंह ने कहा आप सबका सुझाव हम लोगों के लिए नए कार्य करने का नया रास्ता बनाता है.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : किसी सिख को टिकट न दिए जाने पर भगवान सिंह ने उठाए सवाल
बताते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि सुझाव जो आपके माध्यम से आते हैं. हम लोग प्रबंधन से बात कर उसे इंप्लीमेंट कराने का काम करते हैं और इसी तरह से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन आपके सुविधाओं को इजाफा करने का काम करती रही है. हम लोगों को काफी खुशी होती है आपके द्वारा हमारे कामों को जब सराहा जाता है. वहीं अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि हर एक कमेटी मेंबर बड़ी तत्परता के साथ सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर और एवं उनके समस्याओं के निदान के लिए दिन-रात लगे रहते हैं। यह जानकर हम लोगों को खुशी होती है.
ये भी पढ़ें : Tata Steel : सीनियर मैनेजर से उलझने पर सीआरएम कर्मचारी कुमुद यादव का जमा हो गया गेटपास
साथ ही साथ आप सबका सेवानृवित जीवन सुखमय बीते आप स्वस्थ रहें और आपके घर में खुशियां बिखरी रहें, ऐसी मैं कामना करता हूं. आप सब को जब भी आवश्यकता हो तो यूनियन के सारे मेम्बर आपके लिए खड़े हैं. आप सब का जीवन सुखमय बीते. सम्मान समारोह में फ्रेम फैक्टरी से नागेन्द्र कुमार सिन्हा, सुरेन्द्र कुमार सिंह, टी॰एम॰एल॰ ड्राइव से भूलेंद्र मांझी, एक्सल डिविज़न से शंकर दास, वीइकल डिस्पैच से सुमित भट्टाचार्य, प्लांट थ्री से भवानी महतो, वीइकल फ़ैक्टरी से विनोद कुमार सिंह, सिक्यरिटी से शिबें कर्माकर शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स के नए प्लांट हेड होंगे सुनील कुमार तिवारी, 15 अक्टूबर से होगा योगदान
इसे भी पढ़ें : Special Report : यह मजदूरों का शहर हैं, हम मजदूर लीडर हैं, हमें भी विधानसभा चुनाव लड़ाइए