फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में गोलमुरी थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती निवासी और टाटा स्टील के रिटायकर्मी महमूद आलम का गोलमुरी में एटीएम बदलकर उनके खाते से करीब 1 लाख रुपयों की निकासी कर ली गयी. वे 1 फरवरी के शाम के 6 बजे मुस्लिम बस्ती स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में जाकर मिनी स्टेटमेंट निकालने का प्रयास कर रहे थे कि इस बीच दो युवक आए. एक ने उनका एटीएम कार्ड लेकर प्रकिया पूरी करने का झांसा देकर निष्क्रिय फर्जी एटीएम कार्ड दे दिया और उसके बाद वे फरार हो गए.
कुछ समय के बाद उनके खाते से रुपयों की निकासी कर ली गयी. इस मामले में गोलमुरी थाना में शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत होने के बाद फिलहाल पुलिस जांच में जुटी गई है.
OLX में लैपटॉप बेचने का प्रचार, गोलमुरी में किया हाथ साफ
इधर दूसरी घटना ठगों ने गम्हरिया निवासी श्याम नारायण सिंह को चकमा देकर उसका लैपटॉप उड़ा लिया. श्याम नारायण ने अपना लैपटॉप बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था. तेलंगाना के एक व्यक्ति ने सम्पर्क कर लैपटॉप खरीदने की बात कही और गोलमुरी के एक होटल में श्याम को बुलाया. होटल में आरोपी ने अपना नाम सबल सुन्दर सिंह बताया. होटल के कमरे में वह लैपटॉप लेकर गया. उसे देखने के बहाने सबल सुन्दर सिंह कमरे से बाहर निकला और लैपटॉप लेकर फरार हो गया. इस मामले में गोलमुरी थाना में शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत होने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.