फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर  पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के सचिव अमित श्रीवास्तव ने मार्मिक बयान जारी करते हुए टाटा स्टील के एम डी टीवी नरेन्द्रन से आग्रह किया कि डोबो पुल से आये दिन कई लोग आपसी मनमुटाव या घरेलू विवाद को लेकर पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर रहे है.

इससे जमशेदपुर औद्योगिक शहर की छवि धूमिल हो रही है तथा डोबो पुल कलंकित हो रहा है. इस प्रकार की घटना से लोगों को बचाने के लिए डोबो पुल के दोनों छोर को तार की जाली लगाकर घेरा बंदी कराया जाय, जिससे अधिकांश नवजवानों के जीवन की रक्षा की जा सके. इस मांग को करके अमित श्रीवास्तव ने अपने अच्छे शहरी होने की मिसाल पेश की है. अब टाटा स्टील प्रबंधन पर लोगों की नजरें टिक गई हैं.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version