कमेटी मैंबर रणवीर के बुलावे पर डब्ल्यूआरएम में गए आमोद और संजीव
डब्ल्यूआरएम चीफ ने सकारात्मक समाधान का दिया आश्वासन
महिला कर्मचारियों को भोर साढ़े 4 बजे कैब के कॉल पर जताई घोर आपत्ति
यूनियन अध्यक्ष टुन्नू चौधरी से भी मिले रणवीर, महिला कर्मचारियों का दर्द सुनाया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील में आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए चार शिफ्ट की ड्यूटी की व्यवस्था प्रभावी हो चुकी है. उनसे घोषणा पत्र लिए गए हैं. कारखाना में आवागमन के लिए कैब की व्यवस्था की गई है. नई व्यवस्था लागू होने में महिला कर्मचारियों को कई तरह की समस्याएं हो रही है. लगातार उनके दर्द को सुना तो डब्ल्यूआरएम के कमेटी मैंबर रणवीर सिंह डिम्पल ने पहल की. चीफ से मिले. अपने विभाग के प्रभारी पदाधिकारी आमोद दुबे और संजीव तिवारी को बुलाया. फिर यूनियन कार्यालय जाकर अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुन्नू से मिले. उन्हें पत्र दिया. टुन्नू बोले कि कोई भी नई व्यवस्था लागू होती है तो कुछ समस्याएं होती हैं. उनका अवश्य समाधान किया जाएगा.
शिफ्ट की ड्यूटी के लिए घोषणा पत्र लेने के तरीके पर महिला कर्मचारियों ने कमेटी मेंबरों को दुखड़ा सुनाया. यूनियन नेतृत्व की अनदेखी पर भी नाराजगी जताई. यहां तक जो हुआ था, उसे कमेटी मैंबर टाल गए. इसके बाद कैब सेवा शुरू हुई तो ए शिफ्ट ड्यूटी के लिए महिला कर्मचारियों को भोर साढ़े चार बजे कॉल किया जाने लगा. ए या बी शिफ्ट ड्यूटी से घर आने या जाने में आधा से पौने घंटा तक देर होने लगी तो हल्ला बढ़ गया. इसके बाद रणवीर सिंह डिम्पल ने संज्ञान लिया.
ये भी पढ़ें :Tata Steel : नई बंदिश में टाटा स्टील में कार्यरत आधी आबादी
वाट्सअप ग्रुप पर रणवीर सिंह ने लिखा कि महिला कर्मचारियों की समस्या पर यूनियन नेतृत्व गौर करे. इसके बाद उन्होंने डब्ल्यूआरएम के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रभारी पदाधिकारी आमोद दुबे और संजीव तिवारी से संपर्क किया. दोनों पदाधिकारी डब्ल्यूआरएम में गए तो महिला कर्मचारियों ने शिफ्ट ड्यूटी के लिए सहमति लेने के तौर तरीके, कैब सेवा की विसंगति समेत कई पहलुओं पर अपनी व्यथा का इजहार किया. दोनों ऑफिस बेयरर्स ने विभागीय चीफ से भी बातचीत की ताकि आधी आबादी को समस्या का समाधान निकले. डब्ल्यूआरएम चीफ ने सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें : Tata Workers Union : 26 को संविधान संशोधन पर टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग संभव
ये भी पढ़ें : Tata Workers Union : एक ऐसा नाम जिसने टाटा वर्कर्स यूनियन में सबको जगा दिया
ये भी पढ़ें : Tata Steel : टाटा वर्कर्स यूनियन में एनएस ग्रेड के कमेटी मेंबरों के लिए आपदा तो अवसर भी
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील से वार्ता के बाद सरयू बोले, सोनारी एयरपोर्ट का निकल गया समाधान
