दस माह देर होने के बाद भी वेज रिवीजन पर बोलने का नहीं मिलेगा मौका

14 माह बाद टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव, अभी से संविधान पर हाय तौबा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग 26 नवंबर को हो सकती है. पहले 13 तारीख को कमेटी मीटिंग होने की बात प्रचारित थी. अगली कमेटी मीटिंग में सिर्फ टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान में संशोधन के विषय पर परिचर्चा होगी. मजेदार बात है कि कमेटी मैंबर बैठकर अपनी ही गर्दन कटवाने के प्रस्ताव पर परामर्श करेंगे.

टाटा स्टील में वेज रिवीजन में दस माह का विलंब हो चुका है. प्रबंधन और यूनियन में कोई ठोस वार्ता नहीं. इसके बावजूद कमेटी मीटिंग में वेज रिवीजन के मसले पर किसी को कुछ बोलने का मौका नहीं मिलेगा. इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा.

वास्तव में टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान में संशोधन की चर्चा मात्र से कमेटी मैंबर बौखला जा रहे है, विशेष कर एनएस। सवाल उठा रहे हैं कि यूनियन का चुनाव 14 माह बाद है. संविधान में सुधार की जरूरत है तो उस पर चिंतन मंथन के लिए खूब वक्त है. वेज रिवीजन में देरी हो चुका है. विपक्ष में रहते टुन्नू चौधरी वेज रिवीजन में देरी से होने वाले जिस नुकसान को गिनाते थे. वही नुकसान अब एनएस के कमेटी मैंबर गिना रहे है.

टुन्नू चौधरी के वेज रिवीजन पर पुराने बयान एक दूसरे को पढ़ पढ़ कर सुना रहे हैं. इस बीच वेज रिवीजन की जगह सिर्फ संविधान संशोधन पर कमेटी मीटिंग होती है तो हाउस में बवाल तय है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version