गाली गलौज सुनने वाले रंजन ने फिर संभाला गुंडा टैक्स वसूलने का जिम्मा, तो विरोधी टीम ने उठा कर धोया, 2. एक ऑटो चालक की बंदूक से पिटाई करने का मामला पहुंचा सिटी Sp के पास, कहा – मामला हो गया दर्ज

देर शाम एक रेल कर्मी ने फिर सुनाई पार्किंग कर्मियों को खरी खोटी, रेल प्रशासन को नहीं है यात्रियों की सुरक्षा की परवाह?

टाटानगर जीआरपी थाना का दो माह से पद रिक्त, जिला प्रशासन के लिए सरदर्द बन सकते हैं अपराधी सुधीर दूबे के नाम पर चलने वाली यह चर्चित पार्किंग के चेहरे

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

दक्षिण पूर्व रेलवे में टाटानगर स्टेशन की रेलवे पार्किंग इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. आये दिन यहां आमजनों से मारपीट के मामले प्रकाश में आते हैं, लेकिन इससे ऊपर यहां पार्किंग क्षेत्र के बाहर गुंडा टैक्स वसूली का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. जिला और रेल प्रशासन के साथ ठेकेदार राजीव राम यहां लाख दावे कर लें कि यहां सब व्यवस्था सुधर रही है. केस हो रहे हैं, कैमरे से पार्किंग के बाहर की अवैध गतिविधि (जैसे रेल क्षेत्र के इन आउट गेट में फल फूल रहा अवैध अतिक्रमण, सरकारी रोड पर अवैध वसूली) का खुलासा यहां के अत्याधुनिक कैमरे करेंगे. यह अभी के लगातार प्रकाश में आ रही गुंडागर्दी को देखके कतई सच साबित होता नहीं दिख रहा है. (नीचे देखें सोशल मीडिया में वायरल – Video)

रविवार रात इस प्रकरण को लेकर दो बड़े मामले सामने आये, जो साफ साबित करते हैं कि स्टेशन के बाहर मेन रोड में पार्किंग ठेकेदार की गुंडागर्दी को इशारा करते हैं. जानकारी के अनुसार पहला मामला देर शाम का है. जब रंजन नामक एक युवक को गोलू यादव और रवि यादव ने एक टेम्पो पर लादा और उसकी घुमा घुमा कर पिटाई की. यह मामला रात एक बजे तक स्टेशन में सुर्खियों में रहा, लेकिन सोमवार दिनभर इस अपराधिक मामले में किसी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. कारण सर्वविदित है कि दोनों चेहरे एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं.

बाएं गोलू यादव, दाएं ऊपर रंजन और नीचे रवि यादव

खैर, यहां रेल और जिला प्रशासन के लिए यह जानना जरुरी है कि रंजन वही युवक है, जिसे नए ठेकेदार राजीव राम ने पार्किंग चार्ज लेते हुए ही अभद्र व्यवहार किया था. उसमें सुधीर दूबे का नाम लिया गया था. उसका एक वीडियो भी फतेह लाइव ने सबसे पहले खबर के साथ प्रकाशित किया था. उसके बाद रंजन पार्किंग क्षेत्र से कुछ दिनों के गायब हो गया.

ये भी पढ़ें – Tatanagar Station Parking : तथाकथित समाजसेवी बनने वाले पार्किंग ठेकेदार राजीव राम को यूपी पुलिस ने आर्म्स सप्लायर के रूप में किया था गिरफ्तार, बोकारो के व्यवसायी राजू गुप्ता की हत्या और व्यापारी सुरेश पर फायरिंग करने के लिए भी अपराधियों को सप्लाई किये थे हथियार, पुलिस ने की थी कार्रवाई

फिर गोलू यादव नामक शख्स जो पार्किंग का स्टॉफ बना और उसने भी बाहर सड़क पर गुंडा टैक्स वसूलने के लिए खूब उत्पात मचाया. सूत्र बताते हैं कि गोलू ने बाहर की अवैध कमाई के लिए 40 हजार ठेकेदार को गछे, जबकि इस विवाद के बीच रंजन ने 70 हजार का दांव फेंक डाला. रंजन ने अभी काम पकड़ा ही था, लेकिन गोलू यादव ने उसे अपना जलवा दिखा दिया, जो रविवार रात की लड़ाई का कारण बना. इससे पूर्व गोलू यादव पार्किंग में रहते हुए चाईबासा बस स्टैंड में भी मारपीट कर चुका है, जब स्थानीय वाहन मालिकों ने एका दिखाई थी और विधायक के पास फरियाद लेकर गए थे.

ये भी पढ़ें – SE RAILWAY : टाटानागर स्टेशन पार्किंग कहीं फिर ना बन जाये नंबर-वन जोन के ऊपर दाग, आप भी सुनिए…

इस मामले में बर्मामाइंस पार्किंग से काम छोड़कर आये रवि यादव ने गोलू का साथ दिया. बता दें कि रवि यादव इन दिनों बागबेड़ा थाना क्षेत्र का उभरता हुआ चेहरा है, जिस पर पुलिस को लगाम लगानी अति आवश्यक है. आउट गेट के बाहर गुंडा टैक्स वसूली करने का मामला विधायक संजीव सरदार के दरबार में भी गया है, जिसपर अभी तक विधी व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई संज्ञान नहीं लिया गया है.

ये भी पढ़ें – Tatanagar Station : रेलवे पार्किंग शुल्क में बढ़ोत्तरी को लेकर ऑटो चालकों ने की हड़ताल, टाटानगर आये Drm से मिले विधायक संजीव सरदार

दूसरा चर्चित मामला भी रविवार रात का ही है, जब कदमा के एक ऑटो चालक ने सोमवार को सिटी एसपी के पास जाकर ठेकेदार राजीव राम, उनके अंगरक्षकों के साथ रंजन की भी शिकायत की. आरोप है कि पार्किंग के बाहर ऑटो खड़ा करने पर खुद राजीव राम के इशारे पर उसके साथ मारपीट की गई. बंदूक की बट से भी मारा गया. शिकायतकर्ता का नाम आशीष कुमार झा है. राजीव राम पर उत्तर प्रदेश, कदमा में जो मामले दर्ज हैं वह साफ जाहिर करते हैं कि उन्हें हथियार सप्लाई करने का शौंक है. ऐसे में पार्किंग लेकर खुद को समाजसेवी साबित करने वाले राजीव राम को स्टेशन जैसे सार्वजनिक क्षेत्र में हथियार वाले अंगरक्षक रखने की क्या जरूरत आन पड़ी, यह समझ से परे है. ठेकेदार के हथियार से मार खाने वाले इस शिकायतकर्ता का वीडियो सोमवार को विभिन्न खबरों की सुर्खियों में बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें – Tatanagar Station : रेलवे पार्किंग में पुलिस वाले से बदसलूकी, डीएसपी ने आकर कर्मचारियों को धोया !

वहीं सोमवार को एक मामला सामने आया है कि एक सफेद ड्रेस में आये रेल कर्मी ने पार्किंग कर्मियों की बदसलुकी के खिलाफ उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. इसकी शिकायत होने का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन यह मसला भी ऊपर तक जा सकता है इससे इनकार नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें – Tatanagar station : पार्किंग में चल रहा माफिया राज, अंदर-बाहर सब जगह अवैध वसूली, बड़ी घटना को दावत देती शुक्रवार की तीन आंखो-देखी घटनायें आप भी पढ़ें, देखें- Video

अब पूरे विवादों पर सवाल के घेरे में सिर्फ रेल प्रशासन ही उभर कर सामने आ रही है. सूत्र बताते हैं कि पार्किंग ड्राप लाइन में 10 मिनट से पहले ही ऑटो और कैब वालों से बेटरतीब चार्ज लिया जा रहा है (इन गेट में उन्हें टिकट भी नहीं दी जा रही है). ऑटो वालों को एमएसटी की भी सुविधा नहीं दी जा रही है, जो कभी भी फिर तूल पकड़ सकता है. इस पर रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी लीपापोती करते आ रहे हैं. पिछले दिनों प्रभारी रेल एसपी ऋषभ गर्ग ने यहां जांच की थी. जब डीएसपी भोला प्रसाद का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें- Tatanagar Station : रेलवे पार्किंग ठेकेदार की फिर विधायक से शिकायत, बस मालिकों और एजेंट ने खोली गुंडागर्दी की पोल, मामला गंभीर

उसके बाद जिला और रेल प्रशासन को टाइट किया गया. फिर भी ऐसे मामलों का बार बार जिन्न बनना यह साफ जाहिर करता है कि यहां कुछ बड़ा होने वाला है. खैर, इस बाबत सिटी एसपी कुमार शिवाशीष से बात की गई. उन्होंने बताया कि ऑटो चालक से मारपीट का मामला संदिग्ध है. फिर भी उसमें बागबेड़ा थाना में एफआईआर करने का निर्देश दिया जा चुका है.

टाटानगर रेल थाना प्रभारी का पद रिक्त रहने के कारण बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हो रही है, जिससे समन्वय स्थापित नहीं हो रहा है. फिर भी बागबेड़ा पुलिस लगातार पार्किंग में गश्त कर रही है, लेकिन अंदर रेल प्रशासन का मामला है. बाहर कुछ भी होता है तो मामला दर्ज कर कड़ी जांच करेंगे और सभी को सजा दी जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version