फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटानगर रेलवे स्टेशन की कमान (विगत एक माह से ज्यादा) जब से इन ऑन फर्म के ठेकेदार राजीव राम ने संभाली है, तब से स्टेशन और आसपास इलाके की विधी व्यवस्था पर आई पड़ी है. पहले टेम्पो चालकों से विवाद फिर अन्य. अब पिछले एक सप्ताह से पार्किंग ठेकेदार चाईबासा बस स्टैंड में लगने वाले वाहनों से गुंडा टैक्स वसूली करने को लेकर विवादों में पड़ गए हैं. उनकी मनमानी और गुंडागर्दी से तंग आकर आखिरकार सोमवार को चाईबासा बस स्टैंड से रोजी रोटी चलाने वाले बस मालिक, टाटा एस के मालिक और एजेंट पोटका विधायक संजीव सरदार की शरण में पहुंचे.

ये भी पढ़ें : Tatanagar Station : रेलवे पार्किंग शुल्क में बढ़ोत्तरी को लेकर ऑटो चालकों ने की हड़ताल, टाटानगर आये Drm से मिले विधायक संजीव सरदार

शिकायतकर्ताओं के अनुसार 40 से 50 साल पुराना उनका चाईबासा बस स्टैंड है. एक समय बिहार राज्य पथ परिवहन का यहां बुकिंग काउंटर हुआ करता था. तब से यह स्टैंड निर्विवाद चलता आ रहा है.

टाटानगर रेलवे पार्किंग में पूर्व में भी कई ठेकेदार आये और गए, लेकिन कोई परेशानी नहीं हुई. विगत एक सप्ताह से नए पार्किंग ठेकेदार द्वारा विरोध किया जा रहा है. उनका कहना है कि संकटा सिंह पेट्रोल पंप से लेकर चाईबासा बस स्टैंड तक जो भी वाहन लगेंगे, उनसे हम पार्किंग शुल्क लेंगे. इसके कारण यहां टकराव की स्थिति हो गई है. बस यात्रियों से मारपीट तक की गई. यहां तक कि एजेंट लोगों को भी डराया धमकाया जा रहा है. ठेकेदार राजीव राम की शिकायत के बहाने भुक्तभोगी एजेंट लोगों ने यह भी मांग की, कि यह बस स्टैंड केवल नाम का है. हर पंद्रह मिनट में यहां वाहन आते जाते हैं. सैकड़ों यात्रियों का आना जाना होता है, लेकिन ना तो यहां यात्री शेड है और ना ही शौचालय और न ही पियाऊ की व्यवस्था.

ये भी पढ़ें : Tatanagar station : पार्किंग में चल रहा माफिया राज, अंदर-बाहर सब जगह अवैध वसूली, बड़ी घटना को दावत देती शुक्रवार की तीन आंखो-देखी घटनायें आप भी पढ़ें, देखें- Video

पीड़ित लोगों की समस्याओं को विधायक ने सुना है और समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. साथ ही विधायक से यह भी मांग की है कि रेलवे पार्किंग का क्षेत्र कहां तक है यह भी रेलवे से बातचीत कर सुनिश्चित कराया जाये.ज्ञापन देने वालों में बस एजेंट संजय सिंह, बबलू खान, सूरज बस के प्रतिनिधि, स्टैंड के टाटा एस और छोटी बसों के लाइन टेकर सतपाल सिंह सत्ते, भैया जी, दलजीत कौर समेत कई लोग शामिल थे.

ये भी पढ़ें : Tatanagar Station : रेलवे पार्किंग में पुलिस वाले से बदसलूकी, डीएसपी ने आकर कर्मचारियों को धोया !

ये भी पढ़ें : SE RAILWAY : टाटानागर स्टेशन पार्किंग कहीं फिर ना बन जाये नंबर-वन जोन के ऊपर दाग, आप भी सुनिए…

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version