फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग जब से नई इन ऑन कंपनी के अधीन आई है. तब से विवादों से उसका नाता जुड़ा हुआ है. ताजा मामले में शनिवार रात पार्किंग में एक पुलिस अधिकारी के रिश्तेदारों को लेने आये वाहन को रोककर कर्मचारियों ने शुल्क काटा. जब वाहन चालक ने बताया कि डीएसपी साहब की गाड़ी है तो पार्किंग कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पुलिस अधिकारी भी स्टेशन आ गए. उन्होंने आउट गेट से अपनी कार पार्किंग में घुसाई. जब वह कर्मचारियों के व्यवहार से नाखुश हुए तो उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को धोना शुरू कर दिया. इससे पार्किंग में अफरा तफरी मच गई. यहां पार्किंग में वैसे कई मैनेजर हैं, लेकिन वह दो शख्स, जो एक पूर्व डीएसपी का भतीजा और खुद प्रमुख ठेकेदार का मुंहबोला भतीजा गोप है. वहां से भाग खड़े हुए. वह डीएसपी शहर के तेज तर्रार तो हैं ही साथ ही अपराधियों के लिए सिरफिरे.? बहरहाल, यह घटनाक्रम रविवार दिनभर स्टेशन चौक की सुर्खियों में बना रहा. डीएसपी के साथ एक उनके करीबी व्यक्ति भी थे.
इधर, शाम को चाईबासा स्टैंड में मारपीट
इधर, रविवार शाम स्टेशन चाईबासा बस स्टैंड में शराब पीने के बाद टेम्पो चालक और उसके सहयोगियों द्वारा कई वाहन चालकों से मारपीट की गई. इस साजिश की बू भी स्टेशन पार्किंग से जुड़ी हुई है. क्यूंकि रात में यहां ऑटो वालों से वसूली करने वाला भी नए ठेकेदार से मिल चुका है.
उनके ऊपर चालक केस करने की तैयारी कर रहे हैं, क्यूंकि 50 सालों के लंबे समय से शांति तरीके से चल रहे चाईबासा स्टैंड पर आसामजिक तत्वों की नजर बनी हुई है, जिस ओर जिला प्रशासन को विशेष नजर देने की जरूरत है. केस होने के बाद उन व्यक्तियों के नाम का खुलासा किया जायेगा.