- अग्निशमन विभाग के जागरूकता अभियान में बच्चों को मिले जीवन रक्षा के टिप्स
फतेह लाइव रिपोर्टर
घाटशिला स्थित संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर में आज झारखंड अग्निशमन विभाग द्वारा एक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को आग पर काबू पाने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया फायर स्टेशन अधिकारी श्री रामाशीष राम के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों ने मॉकड्रिल के माध्यम से छात्रों को आग से सुरक्षा के उपायों को समझाया अग्निशमन विभाग के कर्मी श्री संदीप टोपनो ने गैस सिलेंडर, तेल की आग, सूखी लकड़ियों की आग और अन्य प्रकार की आग पर काबू पाने के उपायों का प्रदर्शन किया बच्चों को यह भी बताया गया कि अग्निशमन सिलेंडरों का सही प्रकार और उनका प्रयोग कैसे किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : सोना देवी विश्वविद्यालय में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती मनाई गई
बच्चों को आग से सुरक्षा के टिप्स, इमरजेंसी नंबर भी बताया गया
अग्निशामक दल के पदाधिकारियों ने छात्रों को यह भी बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता बेहद आवश्यक है, क्योंकि जागरूकता से हम आग जैसी आपदाओं से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम कर सकते हैं किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 डायल करने की सलाह दी गई स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नीलकमल सिन्हा ने इस तरह के आयोजन को सराहा और इसे एक अच्छी पहल बताया, जिससे न सिर्फ बच्चे बल्कि उनके अभिभावक भी आग से संबंधित खतरों के प्रति जागरूक होंगे इस अवसर पर स्कूल के प्रशासनिक और शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित थे.