फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गीता थिएटर द्वारा गांधी घाट पार्क में गीता थिएटर की नई पहल थिएटर अड्डा Sunday Open Stage के पहले दिन का पहला कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप हिंद आईटीआई के प्रोपराइटर ताहिर हुसैन एवं अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स मेंबर पूर्वी दत्ता सम्मिलित हुई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से बड़ा गदरा मे मासिक धर्म जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
आयोजित कार्यक्रम में एक के बाद एक 10 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया परंतु उपस्थित अतिथियों को जमशेदपुर कॉमेडियन अमित प्रसाद की कॉमेडी से लोगों का हंसाना और मानगो विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक “सोशल मीडिया से बिखरा परिवार” में कर रहे बच्चों की अभिनय प्रतिभा बहुत पसंद आया जिसके बाद कारण अमित प्रसाद एवं विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गीता थिएटर द्वारा सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
वहीं गीता थिएटर अध्यक्ष गीता कुमारी ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि यह कार्यक्रम हर सप्ताह के प्रत्येक रविवार को शाम 05 से 07 बजे तक जमशेदपुर के गांधी घाट पार्क में थिएटर अड्डा सन्डे ओपन स्टेज नामक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अगली बार यह कार्यक्रम 07 जुलाई को पड़ने वाली रविवार को आयोजित होना है।
इसके लिए गीता थिएटर जमशेदपुर या जमशेदपुर के आस-पास के इलाकों से हुनरबज से आग्रह करती है कि गीता थिएटर के इस पहल से जुड़े और नि:शुल्क प्रतिभागी बन अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर गीता थिएटर की सदस्यता ग्रहण करें। जिसे गीता थिएटर की आगामी परियोजना में उनको हिस्सा बनाया जा सकें। मौके पर गीता थिएटर से हरजीत कौर, भुमि सिंह, अभिरजन आलौक उपस्थित रहे।