• पुलिस ने सैफ अली को न्यायिक हिरासत में भेजा, अन्य अभियुक्त की तलाश जारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित मिल्लत नगर में 6 अप्रैल को हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सैफ अली उर्फ राज बच्चा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सैफ अली के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह जानकारी गुरुवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मोहम्मद तौकीर आलम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : टाटा रेलवे अस्पताल में सुविधाओं की कमी पर बैठक में उठे गंभीर सवाल

डीएसपी ने बताया कि इस घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मान्य साक्ष्य के आधार पर सैफ अली को उसके कपाली स्थित ठिकाने से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी ने अपराध में संलिप्त दूसरे अभियुक्त दिल नवाज गद्दी उर्फ बियर का नाम लिया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version