दिल्ली कमेटी के सभी सदस्य भी आधे-आधे घंटे के लिए लाइव सहज पाठ में अवश्य शामिल हों

नई दिल्ली से मनप्रीत सिंह खालसा.

गुरबानी रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन एवं दिल्ली कमेटी के धर्म प्रचार विंग के पूर्व प्रधान भाई परमजीत सिंह वीर जी ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित साढ़े तीन लाख सहज पाठों की श्रृंखला शुरू करने के फैसले की सराहना की है. उन्होंने कहा कि संगत को गुरबाणी से जोड़ने की दृष्टि से यह धार्मिक प्रचार प्रयास सराहनीय है, लेकिन दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के प्रशासकों सहित सभी दिल्ली कमेटी सदस्यों को, जिन्होंने यह पहल की है, उनको एक सहज पाठ भी अवश्य करना चाहिए ताकि संगत को और अधिक प्रेरणा मिलने के साथ-साथ सभी को यह पता चल सके कि उन्होंने जिन सदस्यों को चुनकर भेजा है. वे गुरबाणी को अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं. भाई परमजीत सिंह वीर जी ने अनुरोध किया है कि दिल्ली कमेटी के धर्म प्रचार चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर 15 अप्रैल को संगत के सामने लाईव सहज पाठ आरंभ करें, जिसके बाद दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, महासचिव जगदीप सिंह काहलों व अन्य पदाधिकारी भी अपने समय के अनुसार सहज पाठ करने के लिए उपस्थित हों और इसके बाद दिल्ली कमेटी के सभी सदस्य भी आधे आधे घंटे का पाठ करने के लिए उपस्थित हों.

उन्होंने कहा कि जब भी दिल्ली कमेटी के पदाधिकारी या सदस्य सहज पाठ करें तो उस समय श्रद्धालुओं को लाइव पाठ सुनने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए. भाई परमजीत सिंह वीर जी ने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा एक्ट के अनुसार दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य को अमृतधारी होना चाहिए तथा गुरबाणी का पाठ भी करना आना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य लाइव सहज पाठ करेंगे तो निश्चित रूप से श्रद्धालुओं पर इसका बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा संगठन इस पहल के लिए दिल्ली कमेटी को हर प्रकार का सहयोग देने के लिए तैयार है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version