फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में मानगो पेयजल परियोजना के इंटकवेल में आमूलचूल परिवर्तन होगा ताकि मानगो के सभी घरों में पीने का स्वच्छ पानी जा सके और बालीगुमा पानी टंकी को भी चालू किया जा सके। इस बात पर गंभीर चर्चा तब हुई, जब जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को मानगो पेयजल परियोजना के इंटकवेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त और कई अभियंता भी मौजूद रहे।
विधायक सरयू राय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह दिखा कि जहां से पीने का पानी खींचा जाता है, उसके आस-पास भारी गंदगी है। वहां तक घेराबंदी करने और परियोजना के आस-पास के नदी तटबंध को सुदृढ़ करने के संबंध में भी विचार हुआ।
सरयू राय ने बताया कि मानगो पेयजल परियोजना की क्षमता बढ़ाने के लिए पुरानी पेयजल परियोजना 5 एमएलडी की थी, उसकी भी मरम्मत करने और उसे फिर से चालू करने की संभावना पर भी विचार किया गया। इस बात पर भी चर्चा हुई कि जितनी भी पानी की टंकियां हैं, सभी के लिए अलग-अलग मोटर लगाया जाए। फिलहाल वहां दो मोटर हैं। तीन नए मोटर को खरीदने के बारे में चर्चा हुई। इसके लिए बहुत जल्द मानगो नगर निगम निविदा प्रकाशित करेगा।
राय ने बताया कि इंटकवेल में बहुत ज्यादा बालू भरा पड़ा हुआ है। उस बालू को पूरी तरह से निकालने का फैसला हुआ। नदी से पानी लाने के लिए जो ढांचा बनाया गया है, उसे और चौड़ा करने के संबंध में भी निर्णय हुआ। परियोजना का संचालन करने वाले ठेकेदारों को कई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
