फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले की चौका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आर्म्स पैडलर समेत तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ईचागढ़ निवासी अहमद अंसारी, महाबीर कुमार और रोहित साव शामिल है। पुलिस ने दो हथियार और बाइक समेत मोबाइल को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक युवक बाइक से हथियार लेकर घूम रहा है।
सूचना पाकर पुलिस ने चौका मुख्य चौक के पास छापेमारी कर महावीर को हिरासत में लिया। तलाशी के क्रम में महावीर के पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाना ले गई। पूछताछ के क्रम में महावीर ने बताया कि उसने रोहित से हथियार खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने रोहित के घर छापेमारी कर देसी कट्टी के साथ उसे गिरफ्तार किया। अंत में पुलिस आर्म्स पैडलर अहमद अंसारी के पास पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। अहमद ही आर्म्स सप्लाई करने का काम करता था। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।