फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील टिंपलेट डिवीजन के अंतर्गत सीआरम मैकेनिकल मेंटेनेंस विभाग में विभागीय परंपराओं के अनुरूप एक गरिमामय सेवा-निवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के अनुभवी, कर्मठ, अनुशासित एवं निष्ठावान वरिष्ठ कर्मचारी संदीप राय 34 वर्ष एवं परमजीत सिंह जी 32 वर्ष ने अपनी दीर्घकालीन, अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी सेवाएं पूर्ण कर सेवा-निवृत्ति प्राप्त की।
दोनों कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल के दौरान तकनीकी दक्षता, समर्पण भाव एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए विभाग की कार्यसंस्कृति को मजबूती प्रदान की तथा अनेक कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बने।
उनके अमूल्य योगदान एवं उत्कृष्ट सेवाकाल के सम्मान में आयोजित इस समारोह में (TTWU) टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन कमेटी मेंबर नवजोत सिंह सोहल, चीफ वर्क उत्तम मिश्रा तथा हेड ऑफ डिपार्टमेंट धर्मेंद्र कुमार ने मंच से अपने विचार रखते हुए कहा कि संदीप राय एवं परमजीत सिंह का कार्यकाल विभाग के लिए एक मिसाल रहा है।
उनकी कार्यशैली, अनुशासन और सहयोग की भावना आने वाली पीढ़ियों के कर्मचारियों के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी। संदीप राय और परमजीत सिंह केवल कर्मचारी नहीं, बल्कि हमारे विभाग की मजबूत नींव रहे हैं। वर्षों की उनकी मेहनत, अनुशासन और जिम्मेदारी
Crm मैकेनिकल मेंटेनेंस के हर कोने में झलकती है।
समारोह के दौरान विभाग में साथ कार्य कर रहे कई सहयोगियों एवं सहकर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि दोनों वरिष्ठ कर्मचारियों का मार्गदर्शन, व्यवहार और टीम भावना सदैव स्मरणीय रहेगा। सभी ने सेवानिवृत्त हो रहे साथियों के स्वस्थ, सुखद एवं सम्मानपूर्ण भविष्य की कामना की।
