Jamshedpur.
जमशेदपुर के बहुचर्चित टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है. आगामी 26 मार्च को चुनाव होना तय हुआ है. इसे लेकर उम्मीदवार दमखम दिखाने में लगे हुए हैं. शुक्रवार को प्रधान पद के उम्मीदवार सुरजीत सिंह खुशीपुर ने भी गोलमुरी आरएस टावर के पास अपना चुनावी कार्यालय खोला, जिसका उदघाटन किया गया. ख़ुशीपुर को कभी उनके विरोधी रहने वाले पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला का समर्थन हैं. इसी के साथ ही सुरजीत ने हिंदू बस्ती से चुनावी प्रचार का शुभारंभ भी किया. वे अपनी बातों को संगत के बीच रख रहे हैं और वोट मांग रहे हैं. दो दिन पूर्व मौजूदा कार्यवाहक प्रधान तरसेम सिंह सेमे से अलग हुए गुट के उम्मीदवार बलवंत सिंह शेरों ने टाटा लाइन में चुनावी कार्यालय खोलकर दमखम दिखाया था. दो दिन बाद ही सुरजीत गुट ने भी अपना कार्यालय खोल दिया. उधर, पक्ष खेमे से उम्मीदवार गुरदयाल सिंह ने पूर्व में ही झूला मैदान स्थित भवन को चुनावी कार्यालय खोल दिया था. इसी के साथ ही अब सरगर्मी बढ़ गई है.
Tinplate Gurudwara Election 2023- गोलमुरी में सुरजीत ने खोला चुनावी कार्यालय, दमखम दिखाने की मची होड़-Video
Related Posts
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.