फ़तेह लाइव,डेस्क  

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पूर्वी सिंहभूम जिला संपर्क कार्यालय में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। शोकसभा के दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, पूर्व सांसद सुमन महतो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने इस अमानवीय और निंदनीय हमले की कठोर शब्दों में भर्त्सना की।

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खुफिया एजेंसियों की लापरवाही इस हमले का एक बड़ा कारण हो सकता है। भारत सरकार को इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें। इस मौके पर उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और आतंकवाद के खिलाफ एक सशक्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version