• प्राथमिक उपचार के बाद युवक को टीएमएच रेफर किया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित गांधी घाट के पास शनिवार सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान विशाल पांडे के रूप में हुई है, जो कदमा उलियान का निवासी है. घायल युवक के भाई शुभम पांडे ने बताया कि यह घटना करीब 11 बजे की है. विशाल अपनी पत्नी को मानगो छोड़कर कदमा लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया. दुर्घटना में युवक बाइक से गिर पड़ा और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्रीराम मंदिर स्थापना की पंचम वर्षगांठ पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन

घटना के बाद राहगीरों ने ट्रक चालक को रोककर पुलिस को सूचित किया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक चालक तथा बाइक को थाने ले आई. ट्रक भुइयांडीह सीआरएम 12 डंपिंग यार्ड से निकलकर कंपोज प्लांट मरीन ड्राइव की ओर जा रहा था. घायल युवक को एमजीएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया है. पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version