फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार को सुबह बाइक पर सवार तीन लोगों ने रंजीत रवानी नामक व्यक्ति से छिनतई कर ली. रंजीत रवानी ने बताया कि वह छलछलिया धौड़ा से तिलक समारोह में शामिल होकर अपने घर बलियापुर जा रहे थे. उसी क्रम में उनका पिछा स्पलेंडर बाइक तीन लोग कर रहे थे. तीनों युवक घनुवाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत लालटेनगंज से करीब 100 मीटर की दूरी पर अचानक बाइक आगे आकर रुकवा दिया. इसके बाद उन तीनों लोगों ने दंपत्ति से मोबाइल, चैन तथा पांच हजार रुपया छिन कर माइंस की तरफ भाग गये. इसके बाद रंजीत रवानी ने घनुवाडीह ओपी में छिनतई का मामला दर्ज कराया गया.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : आद्या शक्ति महिला अखाड़ा के जुलूस में लड़कियों ने किये हैरतंगेज खेलों का प्रदर्शन
उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए गिरफ्तारी एवं मामले का उद्दभेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सिन्दरी के निर्देश पर प्रभारी घनुवाडीह ओपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ना केवल काण्ड का खुलासा किया बल्कि इसमें संलिप्त आरोपी सुजल केसरी (20), शेखर रवानी (23 वर्ष) दोनो थाना झरिया, जिला- धनबाद की गिरफ्तारी, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं घटना में छिने गये मोबाइल तथा पैसा को बरामद कर लिया गया. छापामारी दल में पुअनि पवन कुमार, प्रभारी घनुवाडीह ओपी, पुअनि लालेन्द्र कुमार सिंह, सअनि अखिलेश कुमार, सअनि ह्दया राम घनुवाडीह ओपी सशस्त्र बल शामिल थे.