फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 नेचर पार्क के करीब शनिवार तड़के सुबह एक सड़क दुर्घटना हुई. इस सड़क दुर्घटना में जवाहर नगर रोड नंबर 17 के साजिद और सैफुल्लाह गंभीर रूप से घायल हुए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह तड़के रोजाना की तरह फेजर बाइक लेकर घर से निकले. स्पीड तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर रोड नंबर 15 में एक दीवार से टकरा गए,
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले दोनों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया.

इसके बाद TMH अस्पताल फिर टीएमएच अस्पताल से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में एम्बुलेंस रोककर घर वालों ने दोनों बच्चों को देखा. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version