फतेह लाइव, रिपोर्टर।

जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के तत्वाधान में केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर स्वास्थ्य परिवार आपदा प्रबंधन एवं 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया.

जनसुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में इचागढ़, कपाली आदि क्षेत्रों से लोग उपस्थित होकर अपनी अपनी समस्याओं को मंत्री बन्ना गुप्ता के समक्ष रखने का काम किया. समस्याओं को सुनकर मंत्री बन्ना गुप्ता ने त्वरित निष्पादन करते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए.

मंत्री बन्ना गुप्ता के समक्ष 110 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा, जिसमें से अधिकांश फरियादियों के मामलों को मंत्री ने तुरंत संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. वहीं बहुत सारे मामलों में मंत्री ने अपने लेटर पैड पर विभागीय पत्र लिखकर समस्याओं के निदान हेतु कार्य करने के निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिए.

आयोजित कार्यक्रम मुख्य रूप से कपाली थाना, बिजली विभाग, जमीन विवाद, विधवा एवं वृद्धा पेंशन दिलाने, जल संसाधन विभाग से जुड़ी समस्याएं माननीय मंत्री जी के समक्ष रखी गई.

वहीं स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित कैंसर इलाज हेतु, विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने,एमजीएम, रिम्स आदि में इलाज कृत्रिम पैर, ट्राई साइकिल आदि उपलब्ध कराने के संबंध में फरियादियों ने अपनी बात रखी. जिसमें से अनेकों मामलों का निदान त्वरित रूप से किया गया।

जन सुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज झा, संजय तिवारी, संजय ठाकुर, बिलाल गुफरानी, इरशाद भाई, माजिद अख्तर, आफताब अहमद शिद्दकी,शानूर रहमान, शेरू अली, आलम सिद्दीक, उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version